Public Holiday Declared Notification || Image- ANI News File
Public Holiday Declared Notification: अगरतला: राज्य में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण त्रिपुरा में स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। सरकार के फैसले के मुताबिक, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और निजी विद्यालय 6 जनवरी, 2026 से 10 जनवरी, 2026 तक बंद रहेंगे।
राज्य के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि, “सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को इस फैसले की सूचना दें।”
Public Holiday Declared Notification: गौरतलब है कि, शुक्रवार को भी पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में भीषण शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहा। इससे आम जनजीवन और परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुए है। वही जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है।
भारतीय विमानन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को कहा कि घने कोहरे और भीषण शीत लहर की स्थिति के कारण लो विजिबलिटी की वजह से उत्तर भारत से यात्रा करने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा में मामूली समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एएआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इससे कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील है कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति देख लें।
इन्हें भी पढ़ें:-