Gwalior Girlfriend Murder: सेक्स के बाद गर्लफ्रेंड की हत्या! इस बात को बॉयफ्रेंड ने लेकर उतारा के घाट, ऑमलेट के टुकड़े ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

सेक्स के बाद गर्लफ्रेंड की हत्या! इस बात को बॉयफ्रेंड ने लेकर उतारा के घाट, Gwalior Girlfriend Murder: Girlfriend Murdered After Sex Due to Dispute

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 10:16 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 10:20 PM IST

Gwalior Girlfriend Murder. Image Source- IBC24

ग्वालियरGwalior Girlfriend Murderमध्यप्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने महिला के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि महिला के किसी अन्य व्यक्ति से कथित अवैध संबंध को लेकर आरोपी नाराज था, इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या से पहले आरोपी और महिला ने साथ में शराब भी पी थी।

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को महिला का शव झाड़ियों में मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्यों व पूछताछ के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल कीगोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैपुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। Gwalior Crime news

एआई तकनीक से फोटो बनाकर की पहचान

Gwalior Girlfriend Murder:  पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती महिला की पहचान करना थी। कपड़ों से वह मजदूर लग रही थीपुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से महिला के चेहरे का फोटो तैयार करायाये फोटो लेकर पुलिस उन इलाकों में पहुंची, जहां मजदूर रहते हैं। जांच की यह कड़ी मेला ग्राउंड के पीछे जाकर पूरी हुई। यहां रहने वाले मजदूरों और चाय-अंडे के ठेला लगाने वालों ने महिला की पहचान टीकमगढ़ निवासी काली बाई के रूप में कीउन्होंने बताया कि कालीबाई को अक्सर पिंटो पार्क से गोला का मंदिर क्षेत्र में देखा जाता था। वह उनके ठेलों से नियमित रूप से चाय और अंडे लेती थी। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि महिला टीकमगढ़ की रहने वाली थी।

7 शादियां कर चुकी थी, 2 साल पहले पति को छोड़ा था

शिनाख्त होने के बाद पुलिस कालीबाई के घर टीकमगढ़ पहुंची। यहां पता लगा कि उसका नाम सुनीता पाल था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह 7 बार शादी कर चुकी थी। उसके हाथ पर गुदा ‘पप्पू‘ नाम उसके पूर्व पति का था, जिसे वह करीब दो साल पहले छोड़ चुकी थी। इसके बाद पुलिस ग्वालियर लौट आई। यहां जांच के दौरान आखिरी बार महिला के साथ देखे गए युवक की पहचान हो गई। वह ग्वालियर निवासी सचिन सेन निकला। Gwalior Latest News

इन्हें भी पढ़ें: