Bangladesh Hindus Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा! एक और शख्स की गोली मारकर हत्या, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

एक और शख्स की गोली मारकर हत्या, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत! Bangladesh Hindus Violence: Another Hindu man murdered

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 11:45 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 12:14 AM IST

Bangladesh Hindus Violence. Image Source- IBC24

ढाका/जाशोर Bangladesh Hindus Violence बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक युवक को सिर में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना बीते तीन हफ्तों के भीतर हिंदुओं पर हमला करने की पांचवीं वारदात बताई जा रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।

Bangladesh Hindus Violence घटना मणिरामपुर उपजिला के कोपलिया बाजार, वार्ड नंबर 7 में शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राणा प्रताप के रूप में हुई है। उनके पिता का नाम तुषार कांति बैरागी बताया गया हैराणा प्रताप केशवपुर उपजिला के अरुआ गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, राणा प्रताप बाजार में बैठे हुए थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चला दींउन्हें कई गोलियां लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दियावारदात के बाद हमलावर फरार हो गएपुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है

एक के बाद एक कई घटनाएं गौरतलब है बांग्लादेश में फैले तनाव के बीच हिंदुओं पर हमले की कई घटना हो चुकी हैं। सबसे पहला हमला दीपू चंद्र दास पर हुआ था, जिन्हें एक कपड़े की फैक्ट्री में पीट-पीटकर मार डाला गयाइसके अलावा अमृत मंडल नाम के एक अन्य हिंदू युवक को भी मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं, मयमनिंह जिले में हिंदू युवक बृजेंद्र बिस्वास को गोली मार दी गई थी। इसके अलावा खोकन दास की भी भीड़ के हमले में मौत हो गई थी

इन्हे भी पढ़ें:

ताजा खबर