अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुत्र माइकल रीगन का निधन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुत्र माइकल रीगन का निधन
लॉस एंजिलिस, सात जनवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के सबसे बड़े बेटे माइकल रीगन का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
‘रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट’ ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनके निधन की जानकारी दी और उन्हें ‘‘अपने पिता की विरासत का संरक्षक’’ बताया।
पोस्ट में कहा गया , ‘‘माइकल रीगन का जीवन राष्ट्रपति रीगन के आदर्शों के प्रति अटूट समर्पण और विश्वास से भरा था।’’
बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि माइकल रीगन का निधन कैसे हुआ।
रीगन ‘न्यूजमैक्स’ टेलीविजन नेटवर्क से जुड़े थे और अपने कार्यक्रम ‘द माइकल रीगन शो’ के लिए जाने जाते थे।
रीगन का जन्म 1945 में आइरीन फ्लॉगर के घर हुआ था और जन्म के कुछ ही घंटों बाद रोनाल्ड रीगन और उनकी तत्कालीन पत्नी अभिनेत्री जेन वायमन ने उन्हें गोद ले लिया था। समय के साथ बड़े होते रीगन ने अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलना शुरू किया।
अपनी दो आत्मकथाओं ‘‘ऑन द आउटसाइड लुकिंग इन’’ और ‘‘ट्वाइस अडॉप्टेड’’ में उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताया, जिसमें गोद लिए जाने की सच्चाई को स्वीकार करना और अन्य मुश्किलों का विस्तार का जिक्र था।
रीगन ने कई अन्य पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें 2016 में प्रकाशित ‘‘लेसन्स माई फादर टॉट मी’’ भी शामिल है जिसमें उन्होंने रोनाल्ड रीगन के बेटे के रूप में बड़े होने के दौरान सीखे गए सबक का विस्तार से वर्णन किया है।
एपी सुरभि शोभना
शोभना

Facebook


