Sarkari Karmchari News: सिस्टम नया, किस्सा पुराना? आधार अटेंडेंस लागू होते ही बड़ा खुलासा, मोबाइल से लग रही फर्जी हाजिरी, IBC24 ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sarkari Karmchari News: नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय दफ्तरों में आधार आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है।

Sarkari Karmchari News: सिस्टम नया, किस्सा पुराना? आधार अटेंडेंस लागू होते ही बड़ा खुलासा, मोबाइल से लग रही फर्जी हाजिरी, IBC24 ने किया चौंकाने वाला खुलासा

sarkari karmchari news/ image source: IBC24

Modified Date: January 8, 2026 / 12:52 pm IST
Published Date: January 8, 2026 12:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल से आधार बेस अटेंडेंस नियम लागू
  • कागजों में 100% उपस्थिति, जमीनी हकीकत अलग
  • सिर्फ 50% कर्मचारी कर रहे बायोमैट्रिक पंच

रायपुर: नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय दफ्तरों में आधार आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस नियम के लागू होने के बाद राजधानी रायपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों के सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को लेकर सख्ती देखने को मिल रही है। कागजों में जहां 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो रही है, वहीं जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है।

Sarkari Karmchari Attendence: IBC24 का किया रियलिटी चेक

आईबीसी 24 की टीम द्वारा किए गए सिस्टम रियलिटी चेक में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि कई शासकीय कार्यालयों में केवल करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी ही वास्तव में बायोमैट्रिक पंच कर रहे हैं। इसके बावजूद रिकॉर्ड में दफ्तरों की उपस्थिति पूरी दिखाई जा रही है, जिससे सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Sarkari karmchari e attendance: सवा दस बजे से पहले पंच करना अनिवार्य

नियम के तहत कर्मचारियों को सुबह सवा दस बजे से पहले पंच करना अनिवार्य किया गया है। लेकिन जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कई कर्मचारी कार्यालय परिसर में पहुंचे बिना ही मोबाइल फोन के जरिए उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑफिस से करीब 100 मीटर के दायरे में रहते हुए भी मोबाइल से अटेंडेंस दर्ज की जा रही है।

 ⁠

Chhattisgarh attendance system: कहीं मशीन नहीं कर रही काम

इसके अलावा कई शासकीय विभागों में अटेंडेंस मशीनों में तकनीकी दिक्कतें भी सामने आई हैं। कहीं मशीन काम नहीं कर रही तो कहीं नेटवर्क की समस्या के कारण कर्मचारियों की उपस्थिति सही तरीके से दर्ज नहीं हो पा रही है। इन तकनीकी खामियों का असर सीधे तौर पर नए अटेंडेंस सिस्टम की विश्वसनीयता पर पड़ रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।