पूर्व अमेरिकी सीनेटर बेन नाइटहॉर्स कैंपबेल का 92 वर्ष की आयु में निधन
पूर्व अमेरिकी सीनेटर बेन नाइटहॉर्स कैंपबेल का 92 वर्ष की आयु में निधन
डेनवर, 31 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी-भारतीय मुद्दों की पैरवी के लिए जाने जाने वाले पूर्व अमेरिकी सांसद बेन नाइटहॉर्स कैंपबेल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
कैंपबेल की बेटी शैनन कैंपबेल ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि उनके पिता का निधन हो गया और वह अंतिम समय में अपने परिवार के साथ थे।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य रहे कैंपबेल ने बाद में रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होकर अपनी पार्टी को चौंका दिया था। वह संसद में अपने अपरंपरागत पहनावे-काउबॉय बूट, बोलो टाई और पोनीटेल- के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों, संगठित श्रमिकों और राजकोषीय रूढ़िवाद के पक्ष में अपने समर्थन के लिए जाने जाते थे।
‘नॉर्दर्न चेयेन’ जनजाति से संबंध रखने वाले कैंपबेल ने कहा था कि उनके पूर्वज 150 से अधिक उन मूल अमेरिकी लोगों में शामिल थे जिन्हें 29 नवंबर, 1864 को अमेरिकी सैनिकों ने युद्धविराम के झंडे के नीचे डेरा डाले रहने के दौरान मार डाला था। मारे गए इन लोगों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे।
वह दक्षिणी कोलोराडो में इस नरसंहार के स्थल ‘ग्रेट सैंड ड्यून्स नेशनल मॉन्यूमेंट’ को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देने के लिए पेश विधेयक का समर्थन करने वाले नेताओं में शामिल थे।
उन्होंने 1987 से प्रतिनिधि सभा में तीन कार्यकाल पूरे किए। इसके बाद उन्होंने 1993 से 2005 तक सीनेट में दो कार्यकाल पूरे किए।
एपी सिम्मी शोभना
शोभना

Facebook



