कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार दमकलकर्मियों की मौत, 14 की हालत गंभीर
कराची में कपड़ा फैक्ट्री में आग, चार दमकलकर्मियों की मौत, 14 अन्य घायल
Fierce fire at Bhajanlal film studio in Mumbai
कराची : पाकिस्तान के कराची में बृहस्पतिवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम चार दमकलकर्मियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जिला उपायुक्त (डीसी) ताहा सलीम ने बताया कि न्यू कराची में घनी आबादी वाले औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। मामले की जांच की जा रही है।
Read More : आईपीएल से पैसा कमाने की कोशिश, सलाखों के पीछे पहुंच गए ऑनलाइन ‘लक आजमाने वाले’, लाखों रुपए बरामद
वहीं, सिंध के गवर्नर कामरान तेसौरी ने पुष्टि की कि चादर और तौलिये बनाने वाली फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मियों की मौत हो गई। डीसी ने बताया कि कपड़ा कारखाने में बृहस्पतिवार को तड़के लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए अंदर गए तभी कारखाने की इमारत ढहने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान मलबे में दबने तथा आग से झुलसने के कारण कम से कम 14 लोग घायल हो गए।
Read More : पहले गर्लफ्रेंड के सीने में दनादन दागी गोलियां, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह
घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अग्निशामकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ‘शहीद’ बताया। एक बयान में उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Facebook



