पहले गर्लफ्रेंड के सीने में दनादन दागी गोलियां, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह

First fired tainted bullets in girlfriend's chest, then committed suicide herself

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 06:13 PM IST

Actor Aamir Raza Hussain passed away

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बबुआन में बृहस्पतिवार की सुबह एक प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Read More : 12 हजार रुपए डिस्काउंट में मिल रहा है OnePlus का ये 5G फोन, नए मॉडल आते ही कीमतों में आई गिरावट 

हलियापुर के थाना प्रभारी आर पी सरोज ने बताया कि गांव वालों के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर बबुआन निवासी नागेन्द्र (26) का उसी गांव की रहने वाली युवती (20) के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह लगभग सवा दस बजे नागेन्द्र ने प्रेमिका को तमंचे से गोली मार दी और इसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। उन्होंने बताया कि गोली लगने से दोनों की मौत हो गयी।

Read More : आईपीएल से पैसा कमाने की कोशिश, सलाखों के पीछे पहुंच गए ऑनलाइन ‘लक आजमाने वाले’, लाखों रुपए बरामद 

थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वाली युवती गांव में अकेली रहती थी और उसके माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि युवती का एक भाई है जो बाहर रह कर नौकरी करता है और एक बहन है जिसका विवाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।