जस्टिन बीबर के Live कंसर्ट के बाद आयोजित पार्टी के दौरान गोलीबारी से मचा हड़कंप, कई लोग घायल
जस्टिन बीबर के कंसर्ट के बाद एक रेस्तरां में आयोजित पार्टी के बाहर गोलीबारी
Firing at Justin Bieber’s concert : लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गायक जस्टिन बीबर के कंसर्ट के बाद एक रेस्तरां में आयोजित पार्टी के बाहर गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान… यहां के सीएम ने लिया अहम फैसला
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी लिजेथ लोमेली ने बताया कि ‘द नाइस गाइ’ रेस्तरां के बाहर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार दोपहर को जारी बयान में बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां दो पीड़ितों को पाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बयान के अनुसार, दो अन्य पीड़ित स्वयं अस्पताल पहुंचे। सभी चारों पीड़ितों की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें: तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे
सोशल मीडिया पर उपलब्ध घटना के वीडियो में दिख रहा है कि जब रेस्तरां के बाहर गोलीबारी हुई, उस समय रैपर कोडेक ब्लैक उर्फ बिल कैपरी लोगों के एक समूह के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। कानून प्रवर्तन सूत्रों ने ‘एनबीसी न्यूज’ को बताया कि ब्लैक घटना में घायल हुए लोगों में शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में जिन जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था, उनमें जेफ बेजोस, उनकी प्रेमिका लॉरेन सांचेज, अभिनेता एंथनी रामोस और टोनी गोंजालेज शामिल थे।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाजपा नेता की हत्या.. करोड़ों का मुआवजा और जमीन हड़पने खौफनाक साजिश
‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने बताया कि बीबर और उनकी पत्नी हेली बाल्डविन, ड्रेक, क्लोए करदाशियां और टोबे मागुइरे समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों को पार्टी के बाद रेस्तरां में जाते देखा गया था।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: दूसरे चरण के लिए खड़े उम्मीदवारों में से 12 अशिक्षित, 114 प्रत्याशी आठवीं कक्षा तक पढ़े

Facebook



