यूनान में नौका डूबने से चार लोगों की मौत

यूनान में नौका डूबने से चार लोगों की मौत

यूनान में नौका डूबने से चार लोगों की मौत
Modified Date: February 6, 2023 / 12:18 pm IST
Published Date: February 6, 2023 11:42 am IST

एथेंस, छह फरवरी (एपी) यूनान के द्वीप लेरोस के तट पर प्रवासियों को ले जा रही एक नौका रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन लड़कों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नौका पर कम से कम 41 लोग सवार थे।

यूनान के तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसने समुद्र में एक शव तैरता हुआ देखा है। इसके बाद मौके पर तीन पोत और एक विमान भेजा गया, जहां से एक महिला का शव मिला और एक बेसुध लड़के समेत 39 लोगों वहां से निकाला गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बेसुध मिले लड़के सहित दो और लड़कों की रविवार शाम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दोपहर में तीन नाबालिगों और दो व्यस्कों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाकी यात्री आश्रय शिविर में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तेज हवाएं चलने और बारिश के कारण नौका करीब आधी पानी में डूब गई थी।

एपी साजन निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।