आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत चार लोगों पर आरोप तय

आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत चार लोगों पर आरोप तय

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

लाहौर, 16 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी एक अदालत ने बुधवार को प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के शीर्ष चार नेताओं पर आरोप तय किए। इनमें मुंबई हमले के षड्यंत्रकारी हाफिज सईद का एक रिश्तेदार भी शामिल है।

Read More News: कोरोना संक्रमित मरीज ने हॉस्पिटल से भागकर की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दे दी जान 

इन सभी पर आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के चार और मामलों में आरोप तय किए गए हैं। सुनवाई के बाद अदालत के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ” हाफिज रहमान मक्की (सईद का रिश्तेदार), याहा मुजाहिद (जेयूडी की प्रवक्ता), जफर इकबाल और मोहम्मद अशरफ पर चार और मामलों में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगाए गए हैं।”

Read More News: इस शहर में आज से 7 दिनों का लॉकडाउन, सभी नगरीय निकाय और 12 पंचायतों में भी होगा लागू 

संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा में कोट लखपत जेल से अदालत लाया गया था। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश एजाज अहमद ने अभियोजन पक्ष को बृहस्पतिवार को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया है।

Read More News:  इंदौर में एक दिन में मिले 381 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 4712