चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, 9 लोगों की मौत…

चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, 9 लोगों की मौत : Four-storey building collapsed, 9 people died, Four-storey building collapsed

चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, 9 लोगों की मौत…

Journalist murder in Sehore

Modified Date: July 23, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: July 23, 2023 5:25 pm IST

याउंडे । अफ्रीकी देश कैमरून में एक इमारत गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और करीब 36 लोग घायल हो गए हैं। प्राधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश के आर्थिक केंद्र और सबसे बड़े शहर डोउला में सुबह चार मंजिला इमारत ढह गयी और उसके मलबे की चपेट में एक छोटी इमारत भी आयी। कैमरून के लिट्टोरल क्षेत्र के गवर्नर सैमुअल डियुडोने इवाहा दिबोउवा ने कहा, ‘‘हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। कैमरून की सरकारी सेना के साथ ही बचावकर्मी यह पता लगाने के लिए मलबा हटा रहे हैं कि उसमें और शव तो नहीं दबे हुए हैं।’’

यह भी पढ़े : दीपक बैज बनाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति के चेयरमैन, सीएम बघेल समेत 22 नेताओं को मिली जगह

घटनास्थल के समीप रहने वाले गैसपर्ड नदोप्पो ने कहा, ‘‘हमने लोगों को चिल्लाते हुए सुना और उनमें से कुछ को मलबे से निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए।’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि डोउला में कई बार भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं तथा खराब निर्माण के कारण भी अक्सर इमारतें गिरती हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, प्रदेश प्रभारी बोले – विपक्षी एकता विधानसभा चुनाव के लिए नहीं

 


लेखक के बारे में