कल से यूक्रेन के ये 4 इलाके हो जाएंगे रूस का हिस्सा, ये रही असली वजह

Russia-Ukraine : क्रेमलिन का कहना है कि यूक्रेन के जिन चार क्षेत्रों में रूस में शामिल किये जाने को लेकर जनमत संग्रह कराया गया था.

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मास्को। Russia-Ukraine : क्रेमलिन का कहना है कि यूक्रेन के जिन चार क्षेत्रों में रूस में शामिल किये जाने को लेकर जनमत संग्रह कराया गया था, उन्हें शुक्रवार को देश में शामिल किया जाएगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें इन क्षेत्रों को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल किया जाएगा।

Read more :  ‘अंडरगारमेंट जरूर पहनें एयर होस्‍टेस, खराब होती है एयरलान्स की इमेज’, इस कंपनी ने जारी किया निर्देश

पेसकोव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि चार क्षेत्रों के प्रमुख क्रेमलिन के सेंट जॉर्ज हॉल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान रूस में शामिल होने के लिए संधियों पर हस्ताक्षर करेंगे। यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने इस जनमत संग्रह की निंदा की है।