फ्रांस:चाकू से किये गये हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल,हमलावर गिरफ्तार

फ्रांस:चाकू से किये गये हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल,हमलावर गिरफ्तार

फ्रांस:चाकू से किये गये हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल,हमलावर गिरफ्तार
Modified Date: June 8, 2023 / 03:09 pm IST
Published Date: June 8, 2023 3:09 pm IST

पेरिस, आठ जून (एपी) फ्रांस में आल्प्स क्षेत्र के एक शहर में बृहस्पतिवार को एक हमलावार ने चाकू से हमला कर बच्चों सहित कई लोगों को घायल कर दिया।

फ्रांस के गृह मंत्री ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री गेराल्ड डारमेनिन ने कहा कि हमले की यह घटना एनेंसी शहर में हुई। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘एनेंसी में, एक मैदान में एक सशस्त्र व्यक्ति द्वारा चाकू से किये गये हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल हो गये।’’

स्थानीय सांसद एंटनी आरमंड ने ट्विटर पर कहा कि बच्चों पर खेल के मैदान में हमला किया गया।

बीएफएमटीवी की खबर के अनुसार, इस घटना को लेकर पेरिस में सांसदों ने संसद की कार्यवाही के बीच में एक मिनट का मौन रखा।

एपी सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में