पेरिस, पांच दिसंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया और बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह कुछ दिन में एक नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।
मैक्रों ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर की सरकार गिराने के लिए अपने दक्षिणपंथी विरोधियों को दोषी ठहराया।
उन्होंने कहा कि वह कुछ ही दिन में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे, लेकिन उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि नया प्रधानमंत्री कौन हो सकता है।
फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को बजट विवाद के कारण ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया, जिसके कारण बार्नियर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।
एपी
देवेंद्र जोहेब
जोहेब
जोहेब