सीरिया में ताज़ा झड़पें शुरू

सीरिया में ताज़ा झड़पें शुरू

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 08:25 PM IST

बेरूत, तीन अगस्त (एपी) सीरिया में शनिवार रात से रविवार सुबह तक दो अलग-अलग स्थानों पर फिर हिंसक संघर्ष देखने को मिला, जिससे कमजोर पड़ रहे संघर्षविराम पर दबाव बढ़ा है और अंतरिम सरकार की पूरे देश में अपना नियंत्रण स्थापित करने की क्षमता पर सवाल उठने लगे।

उत्तर में, सरकार से संबद्ध लड़ाकों ने कुर्द नेतृत्व वाला बलों का सामना किया। कुर्द बलों ने क्षेत्र के अधिकांश हिस्से पर कब्जा किया हुआ है जबकि दक्षिणी प्रांत सुवेदा में उनकी झड़प दरोज़ सशस्त्र समूहों से हुई।

संघर्ष ऐसे वक्त हुआ है जब सीरिया की अंतरिम सरकार सुवेदा प्रांत में दरोज़ गुट के साथ पिछले महीने हुए संघर्ष विराम को बनाए रखने की कोशिश कर रही है। वहीं अमेरिका समर्थित, कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों (एसडीएफ) के साथ एक समझौते को लागू करने की कोशिश भी कर रही है।

सरकारी टेलीविजन ने कहा कि शनिवार को दक्षिणी प्रांत सुवेदा में सरकारी बलों और दरोज़ धार्मिक अल्पसंख्यक मिलिशिया के बीच झड़पें हुईं, और यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब दरोज़ गुटों ने सीरियाई सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसमें कम से कम एक सदस्य मारा गया।

सरकारी चैनल ‘अलीखबरिया’ ने एक अज्ञात सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा कि संघर्ष विराम तोड़ा गया है। रक्षा मंत्रालय ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस बीच, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि सुरक्षा बल के मारे गए सदस्य के अलावा, सुवेदा प्रांत के पश्चिमी भाग में हुई झड़पों में दरोज समुदाय के एक सदस्य की भी मौत हुई है और कम से कम नौ अन्य घायल हो गए।

दूसरी ओर, एसडीएफ के प्रवक्ता फरहाद शमी ने कहा कि समूह दीर हफ्फार में सरकारी बलों के भीतर ‘अनुशासनहीन गुटों’ द्वारा की गई गोलाबारी का जवाब दे रहा था।

इज़राइली सेना ने गोलान हाइट्स की सीमा पर हमले किए।

एपी नोमान प्रशांत

प्रशांत