गैबॉन में सेना ने राष्ट्रपति को हटाकर तख्तालट का दावा किया

गैबॉन में सेना ने राष्ट्रपति को हटाकर तख्तालट का दावा किया

गैबॉन में सेना ने राष्ट्रपति को हटाकर तख्तालट का दावा किया
Modified Date: August 30, 2023 / 03:26 pm IST
Published Date: August 30, 2023 3:26 pm IST

डाकार, 30 अगस्त (एपी) मध्य अफ्रीकी देश गैबॉन में बुधवार को सेना द्वारा तख्तापलट की घोषणा की गई, जिसके बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए।

विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे में राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा (64) की जीत की घोषणा के चंद घंटे बाद सरकारी टेलीविजन पर तख्तापलट का दावा किया।

इस घटनाक्रम को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि ओंडिम्बा का परिवार पिछले करीब 55 साल से देश में सत्ता पर काबिज रहा है।

 ⁠

राष्ट्रपति चुनाव में ओंडिम्बा की जीत की घोषणा के तुरंत बाद राजधानी लिवरविले में गोलियों की आवाज सुनी गई। इसके बाद दर्जन भर सैनिकों ने सरकारी टेलीविजन पर सत्ता अपने हाथ में लेने का दावा किया।

भीड़ ओंडिम्बा के शासन के कथित अंत का जश्न मनाने के लिए शहर की सड़कों पर उतर आई और सैनिकों के साथ राष्ट्रगान गाया।

स्थानीय नागरिक योलांडे ओकोमो ने कहा, ‘‘धन्यवाद, सेना। आखिरकार, हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।’’

दुकानदार विवियन एम. ने सैनिकों को जूस की पेशकश की, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

सेना के तख्तापलट के दावे के बीच राष्ट्रपति ओंडिम्बा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। राष्ट्रपति इस समय कहां हैं, इस बारे में भी किसी तरह की सूचना नहीं मिल सकी है।

एपी शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में