गाजा के उग्रवादियों ने दागे रॉकेट, इजराइल की सेना ने की जवाबी कार्रवाई

गाजा के उग्रवादियों ने दागे रॉकेट, इजराइल की सेना ने की जवाबी कार्रवाई

गाजा के उग्रवादियों ने दागे रॉकेट, इजराइल की सेना ने की जवाबी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: May 11, 2021 5:30 am IST

यरूशलम, 11 मई (एपी) फलस्तीन के उग्रवादियों ने गाजा से इजराइल की ओर अनेक रॉकेट दागे और इसके जवाब में इजराइल ने मंगलवार की सुबह हवाई हमले किए।

इजराइल के हमले में गाजा में नौ बच्चों समेत 22 लोग मारे गए। बीते 24 घंटों में यरूशलम और वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजराइल के सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 700 से अधिक फलस्तीनी घायल हो गए। इनमें से 500 को अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा।

इजराइल की सेना ने कहा कि मंगलवार की सुबह हुए रॉकेट हमले में छह आम लोग घायल हुए।

 ⁠

हिंसा का कारण है यरूशलम पर फलस्तीन और इजराइल दोनों द्वारा दावा जताना।

हाल के हफ्तों में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइल पुलिस के बीच हुए संघर्षों के चलते यरूशलम में तनाव बहुत बढ़ गया है।

गाजा से इजराइल की ओर रात भर अनेक रॉकेट दागे जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की।

गाजा पट्टी पर काबिज उग्रवादी समूह हमास ने रॉकेट हमले सोमवार शाम से शुरू किए थे। मंगलवार सुबह तक हमास और अन्य उग्रवादी इजराइल की ओर 200 से अधिक रॉकेट दाग चुके थे।

दूसरी ओर, गाजा में इजराइल की ओर से दागे गए ड्रोन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। इजराइल की ओर से दागी गई एक मिसाइल में एक महिला मारी गई।

इजराइल की सेना ने कहा कि रातभर में उसने गाजा की ओर कई हवाई हमले किए।

एपी मानसी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में