आतंकवादियों ने इजराइल पर दागा रॉकेट, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई की तैयारी !
आतंकवादियों ने इजराइल पर दागा रॉकेट, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई की तैयारी !
यरूशलम, 22 नवंबर (एपी) इजराइल की सेना ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में फलस्तीनी लड़ाकों ने शनिवार रात को इजराइल पर एक रॉकेट दागा जिसके बाद इजराइल के दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे।
सेना ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इजराइल के मीडिया की खबरों के अनुसार एक खुले इलाके में रॉकेट दागा गया जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कांग्रेस नेताओं को दो टूक, कहा- गठब…
रॉकेट दागे जाने से इजराइल की ओर से गाजा में जवाबी कार्रवाई किये जाने की आशंका पैदा हो गई है। इजराइल गाजा से रॉकेट दागे जाने के सभी मामलों में वहां के हमास शासकों को जिम्मेदार ठहराता है और सामान्यतय: बदले में हमास के ठिकानों पर हमले करता है।
ये भी पढ़ें-कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात,…
इजराइल और हमास के बीच शत्रुता है। हमास एक इस्लामी चरमपंथी समूह है जो इजराइल की तबाही चाहता है। हमास ने 2007 में गाजा में कब्जा किया था और तभी से दोनों के बीच तीन जंग और कई संघर्ष हो चुके हैं।

Facebook



