जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का डेटा लीक, कई नेताओं की निजी जानकारियां भी चोरी
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का डेटा लीक, कई नेताओं की निजी जानकारियां भी चोरी
जर्मन। जर्मन की चांसलर एंजेला मर्केल डेटा चोरी की शिकार हुई हैं। मर्केल समेत सैकड़ों जर्मन नेताओं के निजी डेटा चोरी कर उन्हें सार्वजनिक कर दिया गया है। डेटा ऑनलाइन होने के बाद सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सरकार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों में संसद के निचले सदन के सदस्य और यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ ही क्षेत्रीय और स्थानीय विधानसभाओं के नेता शामिल हैं।
पढ़ें-चीन का अमेरिका को करारा जवाब, तैयार किया मदर ऑफ ऑल बॉम्बस से भी विनाशकारी बम
चोरी गए डेटा में घर का पता, मोबाइल फोन नंबर, पत्र, बिल और पहचान पत्र की प्रतियां शामिल हैं। जिन्हें दिसंबर में ट्विटर पर प्रकाशित किया गया, लेकिन यह इसी हफ्ते प्रकाश में आया।
पढ़ें- जब जान पर बन आई तो अजगर बना मेंढकों की सवारी.. देखिए वीडियो
शुरुआती जांच में पता चलता है कि चांसलर एंजेला मर्केल के कार्यालय से संवेदनशील सूचना या डेटा लीक नहीं हुआ है। बहरहाल, बर्लिन के राजनीतिक दलों ने इस पर गंभीर चिंता जताई है। वामपंथी लिंके संसदीय समूह के प्रमुख डायटमार बार्श ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

Facebook



