यूक्रेन को मिला जर्मनी का साथ.. भेजेगा हथियार, रूसी विमानों के लिए बंद करेगा हवाई क्षेत्र

जर्मनी ने यूक्रेन में हथियार भेजने का फैसला किया, रूसी विमानों के लिए बंद करेगा हवाई क्षेत्र

यूक्रेन को मिला जर्मनी का साथ.. भेजेगा हथियार, रूसी विमानों के लिए बंद करेगा हवाई क्षेत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 27, 2022 10:34 am IST

विएना, 27 फरवरी (एपी) जर्मनी सरकार ने एक असाधारण कदम उठाते हुए कहा कि वह यूक्रेन को सीधे हथियार तथा अन्य सामान भेजेगा। अधिकारियों ने बताया कि जर्मनी, रूस के लिए ‘स्विफ्ट’ वैश्विक बैंकिंग प्रणाली के कुछ प्रतिबंधों का समर्थन भी करने के लिए तैयार है। इस बीच, जर्मनी के अधिकारियों ने कहा कि उनका देश रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की तैयारी कर रहा है।

पढ़ें- IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया को बड़ा झटका.. इशान किशन के सिर पर लगी 146 KMPH की तेज रफ्तार बाउंसर. फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती 

परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने ऐसे कदम का समर्थन किया और इसके लिए सभी तैयारियां करने का आदेश दिया है। जर्मनी के चांसलर कार्यालय ने शनिवार शाम को एलान किया कि वह यूक्रेन में ‘‘जल्द से जल्द’’ 1,000 टैंक रोधी हथियार और 500 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भेजेगा।

 ⁠

पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में परमाणु हथियार का हो सकता इस्तेमाल! दुनिया में हलचल तेज

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने एक बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला करना एक अहम मोड़ है। यह हमारे पूरे युद्ध के बाद की व्यवस्था को खतरा है। ऐसी स्थिति में हमारा कर्तव्य है कि पूरी क्षमता के साथ व्लादिमीर पुतिन की आक्रमणकारी सेना के खिलाफ रक्षा करने में यूक्रेन की मदद की जाए।’’

पढ़ें- रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन को उड़ाया, विस्फोट मशरूम के बादल की तरह पड़ रहा था दिखाई

यह खबर तब आयी है जब कुछ समय पहले जर्मनी के आर्थिक और जलवायु मंत्रालय ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि जर्मनी, नीदरलैंड को 400 जर्मनी निर्मित टैंक रोधी हथियार यूक्रेन को भेजने की अनुमति दे रहा है। सरकार ने एस्तोनिया से नौ डी-30 होवित्जर तथा गोला बारुद की खेप भेजने को भी मंजूरी दे दी है।

पढ़ें- एयर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर देर रात दिल्ली पहुंची, सिंधिया ने गुलाब देकर किया स्वागत

गौरतलब है कि जर्मनी का यह कदम इसलिए असाधारण है क्योंकि उसी संघर्षरत क्षेत्रों में जानलेवा हथियारों का निर्यात न करने की नीति रही है। हाल में शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा था वह इस नीति का पालन करेंगे। लेकिन यूरोपीय संघ के 27 सदस्यों का हिस्सा जर्मनी की यूक्रेन के अधिकारियों तथा अन्य सहयोगियों ने मदद न करने के लिए आलोचना की थी।

पढ़ें- होली से पहले कर्मचारियों को सौगात, न्यूनतम पेंशन-ग्रेच्युटी में इजाफा.. अब खाते में गिरेगी इतनी रकम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हथियारों की खेप भेजने की खबरों का स्वागत किया और ट्विटर पर शोल्ज की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘इसे जारी रखो, चांसलर ओलाफ शोल्ज। युद्ध रोधी गठबंधन सक्रिय है।’’

 


लेखक के बारे में