जर्मनी की विपक्ष पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी

जर्मनी की विपक्ष पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी

जर्मनी की विपक्ष पार्टी नेतृत्व के लिए हुए मतदान के नतीजे घोषित करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: December 17, 2021 4:37 pm IST

बर्लिन, 17 दिसंबर (एपी) जर्मनी की सबसे बड़ी विपक्षी और पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल की सेंटर-राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) शुक्रवार को नेतृत्व के लिए मतपत्र से हुए मतदान के नतीजों की घोषणा करेगी। सीडीयू नेता अर्मिन लासचेट जनवरी से नेता थे और दो पार्टी के संघ के नेतृत्व पद से हट रहे हैं जिसमें सीडीयू का प्रभुत्व है। पार्टी को सितंबर में करारी हार मिली थी और मामूली अंतर से सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के ओलाफ स्कोल्ज देश के नए चांसलर बने हैं। इसके बाद सीडीयू ने पहली बार नेतृत्व चुनने के लिए मतपत्र से मतदान कराने का निर्णय लिया जिसके करीब 40 हजार सदस्य हैं और दो तिहाई ने मतदान में हिस्सा लिया। .

इस पद के लिए तीन प्रत्याशी फ्रेडरिच मर्ज, नोरबर्ट रोट्टेगन और हेलज ब्राउन मैदान में हैं और अगर किसी एक प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलते हैं तो पहले दो प्रत्याशियों में दोबारा मतदान कराने की योजना है। एपी धीरज दिलीप नरेशनरेश

 ⁠

लेखक के बारे में