Ghulam Nabi Azad hospitalised: प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच बिगड़ी गुलाम नबी आज़ाद की तबीयत, अस्पताल में किए गए भर्ती

Ghulam Nabi Azad hospitalised: इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 12:05 AM IST
HIGHLIGHTS
  • बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली
  • प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

रियाद: Ghulam Nabi Azad hospitalised, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में,  गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली था, तथा उनके बीमार हो जाने से वह मायूस हैं। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा, ‘सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति हमें बहुत खलेगी।’

इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।

read more:  उच्च न्यायालय ने अब्बास अंसारी के घृणास्पद भाषण मामले में उप्र सरकार से जवाब मांगा

read more:  #SarkarOnIBC24: ‘राष्ट्रवाद’ के नए राग पर ‘रार’, श्रेय की सियासत पर तरकार! आखिर कौन कर रहा है सेना के शौर्य पर सियासत? देखिए वीडियो