Girl trapped in the grill, social media viral video

10 मिनट तक 6वीं मंजिल की ग्रिल में फंसी रही बच्ची, लगाती रही मदद की गुहार, फिर अचानक हुआ ऐसा…

Girl trapped in the grill, social media viral video : 10 मिनट तक 6वीं मंजिल की ग्रिल में फंसी रही बच्ची, लगाती रही मदद की गुहार, फिर अचानक...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 26, 2022/2:56 pm IST

Social Media Viral Video : नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपनी जान की परवाह किये बिना पांच साल की बच्ची को बचाते नजर आ रहा है। युवक के इस कारनामे की सोशल मीडिया पर पर जमकर सराहना की जा रही है।

दरअसल, ये वायरल वीडियो मध्य चीन के शांक्सी प्रांत का है। जहां एक बच्ची एक ईमारत की 6वीं मंजिल की खिड़की गिर गई। सुरक्षा ग्रिलों के बीच फंसी बच्ची ने जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। बच्ची की आवाज सुनकर पड़ोस का एक युवक उसे बचाने पहुंचा। बच्ची को लटकते हुए देखकर उस शख्स बिना किसी सेक्युरिटी इक्युप्मेंट के चढ़ गया।

Read More : बड़ी खबर: अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को बुरी तरह से रौंदा, तड़प-तड़प कर हुई मौत, बस का इंतजार कर रहे थे लोग

10 मिनट तक ग्रिल में फसी रही बच्ची

एक न्यूज़ एजेंसी ने बताया की अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना, उस युवक ने आवासीय ब्लॉक के सामने लगे सेक्युरिटी बार का यूज करके इमारत के बाहर चढ़ना शुरू कर दिया। जैसे ही वह युवक छठवीं मंजिल पर पहुंचा तो उसने खिड़की के ग्रिल से लटक रही छोटी बच्ची को पकड़ लिया और लगभग 10 मिनट तक उसे निकालने की कोशिश करता रहा। इसके बाद बच्ची की मां वहां पहुंची और बच्ची को सुरक्षित नीचे लाने में उसकी मदद की।

Read More : ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा को लेकर बड़ी खबर, सांसद राणा को फोन पर मिली धमकी, मचा सियासी बवाल

नेटिजन्स ने की जमकर तारीफ

मध्य चीन शांक्सी के इस युवक की बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। शख्स ने बताया कि, ‘वह बहुत डरी हुई थी और रोती रही। पहले तो मैंने उसे डरने के लिए मना किया, और समझाया कि मैं उसे बचाने के लिए आ रहा हूं।’ युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने उस युवक की बेहद प्रशंसा की। नेटिजन्स ने उस शख्स की बहादुरी और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘एक सच्चे हीरो ने उसे बचाया। भगवान भला करे उसका।’

Read More : अब कुत्ता पालना नहीं रहा आसान, ‘बगलवाली पड़ोसन’ से लेनी होगी NOC, इस प्रदेश में लागू होने जा रहा ये नियम 

Video :

 

 
Flowers