वैश्विक नेताओं ने सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी

वैश्विक नेताओं ने सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 10:38 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 10:38 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 18 सितंबर (भाषा) वैश्विक नेताओं ने 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को लागू करने की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सोमवार को यहां एक ऐतिहासिक राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी, साथ ही चिंता जताई कि इनमें से अधिकांश लक्ष्यों पर बहुत धीमी प्रगति हो रही है या 2015 की आधार रेखा से नीचे चली गई है, जब पहली बार इनकी घोषणा की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा का उच्च स्तरीय 78वां सत्र सोमवार को एसडीजी शिखर सम्मेलन 2023 के साथ शुरू हुआ, जिसमें 2030 के एजेंडे और इसके 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य वर्ष 2030 तक परिवर्तनकारी और त्वरित कार्यों पर उच्च स्तरीय राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

महासभा के तत्वावधान में सतत विकास पर बुलाए गए उच्च स्तरीय सत्र में राजनीतिक घोषणापत्र को मंजूरी दी गई, जिसमें वैश्विक नेताओं ने 2030 के एजेंडे और उसके एसडीजी को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसमें निहित सभी सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

घोषणापत्र में कहा गया है, “2030 का एजेंडा सतत विकास प्राप्त करने और हमारे सामने आने वाले कई संकटों पर काबू पाने के लिए हमारा व्यापक रोडमैप बना हुआ है। हम लोगों, ग्रह, समृद्धि, शांति और साझेदारी के लिए कार्य योजना के रूप में इसके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे, जिससे कोई भी पीछे न छूटे। हम सबसे पहले सबसे नीचे पहुंचने का प्रयास करेंगे”

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप