‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ : मुंबई की शिक्षिका अंतिम 10 प्रतिभागियों में शामिल
‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ : मुंबई की शिक्षिका अंतिम 10 प्रतिभागियों में शामिल
लंदन, 14 जनवरी (भाषा) मुंबई की कला और सामाजिक विज्ञान शिक्षिका रूबल नागी को बुधवार को लंदन के प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ के लिए शीर्ष 10 प्रतिभागियों में शामिल किया गया।
रूबल नागी भारत की झुग्गी बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और ‘रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन’ तथा ‘मिसाल इंडिया’ की संस्थापक हैं।
वह ब्रिटेन स्थित वार्की फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’, 2026 की दौड़ में शामिल हैं, जिसे जेम्स एजुकेशन के सहयोग से और संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के साथ मिलकर आयोजित किया जाता है।
दस लाख डॉलर का यह पुरस्कार विश्वभर में शिक्षकों की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करने और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से दिया जाता है।
इस वर्ष इसके लिए दुनिया भर से एक लाख से अधिक आवेदन और नामांकन प्राप्त हुए हैं।
नागी ने एक बयान में कहा, ‘इस मंच के लिए और शिक्षकों की आवाज को मजबूती देने के लिए मैं जेम्स एजुकेशन और वार्की फाउंडेशन की आभारी हूं।’
यूनेस्को की सहायक महानिदेशक (शिक्षा) स्टेफानिया जियानिनी ने कहा, ‘यूनेस्को दुनिया भर के शिक्षकों की असाधारण प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ के साथ है। यदि हमें न्यायसंगत, समावेशी और सतत भविष्य बनाना है, तो शिक्षकों में निवेश अनिवार्य है।’
वर्ष 2026 के लिए विजेता का चयन शीर्ष 10 प्रतिभागियों में से ‘ग्लोबल टीचर प्राइज अकादमी’ द्वारा किया जाएगा और अगले महीने दुबई में इसकी घोषणा की जाएगी।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश

Facebook


