गूगल की रूसी सहायक कंपनी ने दिवालिया घोषित करने की योजना बनाई |

गूगल की रूसी सहायक कंपनी ने दिवालिया घोषित करने की योजना बनाई

गूगल की रूसी सहायक कंपनी ने दिवालिया घोषित करने की योजना बनाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 19, 2022/12:06 am IST

लंदन, 18 मई (एपी) गूगल का कहना है कि उसकी रूसी सहायक कंपनी दिवालिया प्रक्रिया की योजना बना रही है, क्योंकि वह कर्मचारियों और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं कर पा रही है।

रूस के सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी कंपनी गूगल की रूसी सहायक, गूगल एलएलसी ने दिवालिया घोषित करने के अपने इरादे के संबंध में एक नोटिस राष्ट्रीय रजिस्ट्री ‘फेडरेसर्स’ में दिया है।

कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसने दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया इसलिए शुरू की, क्योंकि ‘‘रूसी अधिकारियों द्वारा गूगल रूस के बैंक खाते पर रोक लगाने के चलते हमारे रूसी कार्यालय के लिए कामकाज करना असंभव हो गया है।’’

बयान के अनुसार, इसमें रूस में रहने वाले कर्मचारियों को नियुक्त करना और भुगतान करना, आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं को भुगतान करना और अन्य वित्तीय दायित्वों को पूरा करना शामिल है। एपी अमित सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)