अबुजा, 23 सितंबर (एपी) नाइजर में सत्ता हथियाने वाली सैन्य सरकार (जुंटा) ने संयुक्त राष्ट्र (संरा) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर आरोप लगाया कि वह फ्रांस और उसके सहयोगियों को खुश करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की वार्षिक बैठक में पश्चिम अफ्रीकी देश (नाइजर) की पूर्ण भागीदारी में ‘बाधा’ उत्पन्न कर रहे हैं।
जुलाई में तख्तापलट कर नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को पद से हटाने वाली सेना के एक प्रवक्ता कर्नल मेजर अमादाउ अब्द्रामाने ने शुक्रवार देर रात को कहा, ”न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जुंटा के दूत को संबोधित करने की इजाजत नहीं देने का फैसला हमारे देश में संकट को समाप्त करने के सभी प्रयासों को कमजोर कर सकता है।”
जुंटा चाहती थी कि संयुक्त राष्ट्र में नाइजर के पूर्व राजदूत बकारे याउ संगारे महासभा को उनकी तरफ से संबोधित करें। संगारे को तख्तापलट के बाद नाइजर का विदेश मंत्री बनाया गया है।
गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजरिक ने कहा कि अपदस्थ नाइजर सरकार के विदेश मंत्री द्वारा वैश्विक निकाय को पत्र भेजकर बकारे के संरा में स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने की दी गई सूचना के कारण उन्हें महासभा में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।
जुंटा के प्रवक्ता ने पूर्व मंत्री हासौमी मास्सौदाउ पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि गुतारेस का एकमात्र हित नाइजर व उसके लोगों को उनकी देशभक्ति के लिए हर कीमत पर दंडित करने के फ्रांस और यूरोपीय संघ के दृढ़ संकल्प को ध्यान में रखना है।
अब्द्रामाने ने पश्चिमी अफ्रीका के क्षेत्रीय गुट ईसीओडब्ल्यूएएस पर हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया।
ईसीओडब्ल्यूएएस ने कहा है कि वह बज़ौम को राष्ट्रपति के रूप में बहाल करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप को एक विकल्प मानता है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर सीओपी28 मोदी आगमन
5 hours ago