रैनसमवेयर से हड़कंप मचाने वाले हैकर्स बिटकाॅइन में क्यों मांग रहे फिरौती, जानिए
रैनसमवेयर से हड़कंप मचाने वाले हैकर्स बिटकाॅइन में क्यों मांग रहे फिरौती, जानिए

वानाक्राय रैनसमवेयर के जरिए साइबर हमला कर दुनिया भर के 150 से अधिक देशों के लगभग 2 लाख सिस्टम प्रभावित करने वाले हैकर्स लोगों को सिस्टम पासवर्ड या कीई देने के बदले क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन में फिरौती की मांग कर रहे है। इसके पिछे एक बड़ी वजह यह है कि क्रिप्टोकरेंसी के ट्रंजैक्शन का कोई ब्योरा नहीं होता क्योकि हैकर्स इसमें बिना नाम, पता या निजी जानकारी दिए बिना कई बिटकॅाइन ऐडेªस का इस्तेमाल कर सकते है। यहां आपको यह बता दे की अभी एक बिटकाॅइन का मुल्य 1.1 लाख रूपय है।