हैती : राजधानी पर कब्जे के लिए गिरोहों ने चार सैनिकों और चार अन्य नागरिकों की हत्या की
हैती : राजधानी पर कब्जे के लिए गिरोहों ने चार सैनिकों और चार अन्य नागरिकों की हत्या की
पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), 24 अप्रैल (एपी) हैती की राजधानी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे गिरोहों ने कम से कम चार सैनिकों और समुदाय की रक्षा के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे चार सशस्त्र नागरिकों की हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हैती की राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता लियोनेल लजारे ने ‘रेडियो कैराइब्स’ को बताया कि राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस का अपेक्षाकृत शांत इलाका केन्सकॉफ में दो सैनिक और चार नागरिकों की हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि राजधानी के अंदर पाकोट में दो अन्य सैनिक और अन्य नागरिक मारे गए।
सरकार ने बुधवार की रात बताया कि कि कैनापे-वर्ट (जो उन कुछ इलाकों में से एक है जो गिरोहों के नियंत्रण में नहीं है) के कम से कम चार पुलिस अधिकारी और सशस्त्र नागरिक हमलों में मारे गए।
एपी धीरज प्रशांत
प्रशांत

Facebook



