महामारी की शुरुआत के बाद हैती में पहला टीकाकरण हुआ

महामारी की शुरुआत के बाद हैती में पहला टीकाकरण हुआ

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 04:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), 17 जुलाई (एपी) हैती में शुक्रवार को पहली बार प्रायोगिक तौर पर स्वास्थ्यकर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण हुआ। हाल में संयुक्त राष्ट्र से देश को कोविड-19 रोधी टीके की 5,00,000 खुराक मिली है।

पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) ने बताया कि देश की राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी ऑफ पीस में हैती के स्वास्थ्य मंत्रालय की निगरानी में 30 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। महामारी की शुरुआत के बाद से हैती को बुधवार को टीके की खुराक मिली। हैती को ये टीके कम आय वाले देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल के तहत अमेरिका से दान स्वरूप मिले हैं।

पीएएचओ के प्रवक्ता ने इससे पूर्व कहा था कि ये सभी टीके मॉडर्ना दवा कंपनी के हैं। पीएएचओ ने कहा कि टीकाकरण सप्ताहांत तक चलेगा।

हैती में कोविड-19 के 19,300 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण से 480 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

एपी सुरभि प्रशांत

प्रशांत