Gaza War Ended: हमास-इज़रायल ने किया ऐतिहासिक समझौता… ट्रंप की डील से बदला पूरा खेल, दो साल की जंग क्या वाकई थम गई!

हमास और इजरायल के बीच पिछले दो सालों से चल रही भीषण लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई है। ये ऐतिहासिक कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाए हुए शांति योजना के कारण संभव हुआ है।

Gaza War Ended: हमास-इज़रायल ने किया ऐतिहासिक समझौता… ट्रंप की डील से बदला पूरा खेल, दो साल की जंग क्या वाकई थम गई!

Gaza War Ended/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: October 10, 2025 / 08:20 am IST
Published Date: October 10, 2025 8:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम पर सहमति।
  • 1,950 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई।
  • तीन चरणों में लागू होगी ट्रंप की योजना।

Gaza War Ended: हमास और इजरायल के बीच पिछले दो सालों से चल रही भीषण लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई है। ये ऐतिहासिक कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाए हुए शांति योजना के कारण संभव हुआ है। इस योजना के अंतर्गत दोनों पक्षों ने गुरुवार से लागू करने पर सहमति जताई, इस योजना के कारण लंबे समय से जारी अशांति में बड़ी राहत मिली है। इज़रायल और हमास दोनों ने शांति योजना के पहले चरण पर साइन कर दिए हैं। इसका मतलब है कि सभी बंधकों की रिहाई जल्द ही होगी और इज़रायल अपनी सेनाएं तय सीमा तक पीछे ले जाएगा। ये एक स्थायी और मजबूत शांति की ओर पहला बड़ा कदम है।

सोशल मीडिया पर योजना की घोषणा

ट्रंप ने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस योजना की घोषणा कर दी थी और बताया था कि दोनों पक्ष एक बड़े समझौते के करीब हैं। ये समझौता ना ही सिर्फ शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, बल्कि इससे एक उम्मीद भी जगी है। योजना के तहत इजरायल ने 1,950 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति दी है। ये निर्णय दोनों पक्षों के बीच भरोसे के लिए अहम माना जा रहा है। रिहा किए जाने वाले कैदियों में कई सालों से बंद संघर्ष से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ये कदम फिलिस्तीनी जनता के लिए राहत भरा है और लंबे समय से जारी तनाव को कम करने में मददगार होगा।

योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी

Gaza War Ended: ट्रंप की ये योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी, जिसमें पहले चरण में युद्धविराम, कैदियों की रिहाई और सीमाओं पर शांति बहाल करने के नियम हैं। आगे के चरणों में आर्थिक सहयोग, पुनर्निर्माण और राजनीतिक स्थिरता पर ध्यान दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ती है तो ये पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा उदाहरण बन सकती है।

 ⁠

इस समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय दलों ने भी राहत की सांस ली है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और कई अरब देशों ने इस पहल का स्वागत किया है और आशा जताई है कि ये समझौता क्षेत्र में स्थायी शांति लाने में सहयोगी साबित होगा।

ये भी पढ़ें- Tundla Bridge Accident: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

 Sai Cabinet Meeting Today: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।