दीर अल बलाह, 12 अगस्त (एपी) गाजा में इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों के बीच चरमपंथी समूह हमास ने किसी भी नए संघर्ष विराम प्रस्ताव पर वार्ता शुरू करने के बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस प्रस्ताव को लागू करने के लिए कहा जिस पर पिछले माह सहमति बनी थी।
एक बयान में हमास ने नए दौर की वार्ता या नए प्रस्तावों पर विचार करने के बजाय मध्यस्थों अमेरिका, मिस्र और कतर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रस्ताव के आधार पर पिछले महीने जो सहमति बनी थी उसे लागू करने के लिए एक योजना प्रस्तुत करने का आग्रह किया।
वहीं, इजराइल की सेना ने शरणार्थी शिविर में तब्दील एक स्कूल पर घातक हमले में कम से कम 80 फलस्तीनियों की मौत के बाद रविवार तड़के दक्षिण गाजा में और इलाके खाली करने का आदेश दिया।
इजराइल की ओर से जारी ताजा आदेश में खान यूनुस शहर के कई इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है। इनमें इजराइल की ओर से मानवाधिकार सहायता क्षेत्र घोषित किया गया वह इलाका भी शामिल है, जहां से इजराइली सेना के अनुसार रॉकेट दागे गए थे। इजराइल, हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिकों के बीच छिपने और आवासीय क्षेत्रों से हमले करने का आरोप लगाता है।
शनिवार को गाजा शहर में एक स्कूल के अंदर मस्जिद पर हमला किया गया था, जहां हजारों लोग शरण लिए हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमले में 80 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं। हालांकि इजराइली सेना का कहना है कि हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद के 19 चरमपंथी मारे गए हैं।
एपी खारी मनीषा
मनीषा