फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले चार इजराइली बंधकों के शव सौंपेगा हमास

फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले चार इजराइली बंधकों के शव सौंपेगा हमास

फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले चार इजराइली बंधकों के शव सौंपेगा हमास
Modified Date: February 26, 2025 / 06:49 pm IST
Published Date: February 26, 2025 6:49 pm IST

यरूशलम, 26 फरवरी (एपी) हमास बृहस्पतिवार को सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल को उसके चार बंधकों के शव सौंपेगा। फलस्तीनी चरमपंथी समूह ने गाजा पट्टी में युद्ध रोकने के लिए इजराइल के साथ हुए संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण की समाप्ति से कुछ दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की।

इजराइल ने शनिवार से लगभग 600 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाल दी है। उसने हमास पर बंधकों की रिहाई के दौरान उनके साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।

हमास ने कहा कि कैदियों की रिहाई में देरी संघर्ष-विराम समझौते का “गंभीर उल्लंघन” है और जब तक फलस्तीनियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक दूसरे चरण पर बातचीत संभव नहीं है।

 ⁠

हमास के प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-कानू ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बुधवार को कहा कि समूह बृहस्पतिवार को इजराइल को चार बंधकों के शव सौंपेगा।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में