ईरान के संसदीय चुनाव में कट्टरपंथियों को बढ़त

ईरान के संसदीय चुनाव में कट्टरपंथियों को बढ़त

  •  
  • Publish Date - March 2, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - March 2, 2024 / 07:57 PM IST

दुबई, दो मार्च (एपी) ईरान में संसदीय चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद राजधानी तेहरान में जारी शुरुआती मतगणना में कट्टरपंथियों ने बढ़त बना ली है। सरकारी मीडिया ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।

सरकार संचालित इरना समाचार एजेंसी और सरकारी टेलीविजन ने कहा कि तेहरान में 5,000 मतपत्रों में से 1,960 की अब तक गिनती हुई है। इसने प्रति घंटे अद्यतन की जा रही गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने अब तक कुल मतदान प्रतिशत जारी नहीं किया है। हालांकि, इरना ने अनाधिकारिक रिपोर्ट के आधार पर इसे 41 प्रतिशत बताया है।

कट्टरपंथियों का पिछले दो दशकों से संसद में वर्चस्व रहा है और इसके सत्र के दौरान अकसर ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे सुनाई देते हैं।

हिजाब पहनने संबंधी देश के कठोर कानून का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस हिरासत में महसा अमीनी (22) की 16 सितंबर 2022 को मौत हो गई थी। इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे, जिस पर कड़ी कार्रवाई की गई थी।

एपी सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल