हैरिस ने कुछ मामलों में उदारवादी रुख से पीछे हटने का बचाव किया

हैरिस ने कुछ मामलों में उदारवादी रुख से पीछे हटने का बचाव किया

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 10:48 AM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 10:48 AM IST

सवाना (अमेरिका), 30 अगस्त (एपी) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नंवबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत एक टेलीविजन चैनल को दिए पहले बड़े साक्षात्कार में कुछ मामलों में अपने अधिक उदारवादी रुख से पीछे हटने का बचाव किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि उनके ‘‘मूल्य नहीं बदले हैं।’’

हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर एवं उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार टिम वाल्ज के साथ साक्षात्कार दिया। उनसे अवैध रूप से सीमा पार किए जाने को अपराधमुक्त करने के निर्णय को पलटने समेत पिछले कुछ वर्षों में उनकी नीतियों में आए बदलाव से जुड़े सवाल किए गए।

हैरिस ने सीएनएन की दाना बैश के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे नीतिगत दृष्टिकोण और निर्णयों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मेरे मूल्य नहीं बदले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात और मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक यह है कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के लिए और इसकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें। जब मैं अमेरिकी लोगों की आकांक्षाओं, लक्ष्यों, महत्वाकांक्षाओं को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि लोग आगे बढ़ने के एक नये रास्ते के लिए तैयार हैं।’’

हैरिस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करना ‘‘मेरे करियर के सबसे बड़े सम्मानजनक पलों में से एक’’ है।

एपी

सिम्मी पारुल

पारुल