Donald Trump on Tariffs Charge | Source : File Photo
वॉशिंगटन। Donald Trump on Tariffs Charge: अमेरिका कांग्रेस में भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने वालों को चेतावनी दी थी कि जो देश जितना टैरिफ लगाएगा हम भी उतना ही लगाएंगे। ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है। अमेरिका 2 अप्रैल से टैरिफ चार्ज लागू करने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा किया है कि भारत अपने टैरिफ कम करने पर राजी हो गया है। ट्रंप ने कहा कि भारत इस पर मान गया है क्योंकि उसकी टैरिफ नीति पर बात की है।
डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी भारत के यह कहने के कुछ घंटों बाद आई कि वह अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत कर रहा है। इसमें द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधा कम करना शामिल है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों पक्षों में पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बात हुई है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी अमेरिका में द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने पर चर्चा की है।
बता दें कि टैरिफ को लेकर ट्रंप भारत के संबंध में पहले भी बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए भी ट्रंप ने कहा था कि भारत हम पर 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है। अब शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘कनाडा में लकड़ी पर टैरिफ बहुत ज़्यादा है। रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर जल्द कुछ किया जाएगा।’ आगे कहा कि यूरोपीय संघ टैरिफ के मामले में बहुत बुरा व्यवहार करता रहा है। इसके बाद ट्रंप बोले कि भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ घटाने को राजी हो गया है। मुझे ब्रिटेन के साथ डील करना मुश्किल लग रहा है, उनके पास कोई कार्ड नहीं है।’