महिलाओं को लेकर सूचना मंत्री का आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़की प्रधानमंत्री हसीना ने मांगा इस्तीफा

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ करने वाले सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन को इस्तीफा देने को कहा है।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 01:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

ढाका, (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महिलाओं के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ करने वाले सूचना राज्य मंत्री मुराद हसन को इस्तीफा देने को कहा है। सत्तारूढ़ आवामी लीग के एक नेता ने इस आशय की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: अपने-अपने अंबेडकर! महापुरुषों को अपना बताने की होड़, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरा

आवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि उनसे (हसन) कल सुबह तक इस्तीफा देने को कहें। मैंने उनतक संदेश पहुंचा दिया है।’’

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी

कादर ने हसन की टिप्पणियों से इत्तेफाक रखने से इनकार करते हुए कहा कि ‘‘वह उनकी निजी टिप्पणी है और उसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं है।’’

पेशे से डॉक्टर हसन ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक प्रमुख तारीक रहमान की बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पोती के खिलाफ मीडिया में ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ की थी जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में मंत्री एक लोकप्रिय अभिनेत्री के खिलाफ भी गलत टिप्पणी करते सुने गए।

यह भी पढ़ें: मुझे मेरा बेटा लौटा दो… मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, बोली- बेटे के बदले थमा दी बेटी