सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 22 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफ)-2026 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया और कहा कि यह आयोजन दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है।
राजनयिक ने 23 जनवरी से आठ मार्च, 2026 तक आयोजित होने वाले 21 फिल्मों के प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘भारतीय फिल्म महोत्सव लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभरा है।’
राजनयिक ने सिंगापुर सरकार, सिंगापुर फिल्म सोसाइटी, गोल्डन विलेज सिनेमा (जो फिल्मों का प्रदर्शन कर रहा है) और सभी भागीदारों के साथ-साथ हितधारकों के प्रति उनके समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अंबुले ने कहा, ‘‘पिछले साल के आयोजन को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया ने भारत और सिंगापुर के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के लिए एक सार्थक मंच के रूप में महोत्सव की भूमिका की पुष्टि की।’’
यह महोत्सव काफी सोच-समझकर चयनित की गईं आठ भारतीय भाषाओं में निर्मित 21 फिल्मों की श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है, जो विभिन्न शैलियों, क्षेत्रों और पीढ़ियों को समेटे हुए हैं।
आईएफएफ-2026 की एक खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के तीनों खान – शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान – की फिल्में शामिल हैं, जिनके काम ने दशकों से लोकप्रिय भारतीय सिनेमा को आकार दिया है।
भाषा तान्या संतोष
संतोष
संतोष


Facebook


