Highest Inflation Rate Countries: भारत ही नहीं ये भी है महंगाई से बेहाल देश.. यहाँ तो लाखों रुपये किलों में बिक रहा चावल, देखें पूरी लिस्ट

Highest Inflation Rate Countries भारत ही नहीं ये भी है महंगाई से बेहाल देश.. यहाँ तो लाखों रुपये किलों में बिक रहा चावल, देखें पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 06:28 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 06:30 PM IST

Highest Inflation Rate Countries

नई दिल्ली: भारत पर पूरी दुनिया की नजर है। फिर वह चंद्रयान3 की सफलता हो, जी20 की सफल वैश्विक बैठक या फिर दुनिया पर बढ़ता भारत का दबदबा। (Highest Inflation Rate Countries) भारत की चर्चा पूरी दुनिये में हो रही है। देश के भीतर सत्ताधारी दल के लोग जहाँ इसे भारत की कामयाबी से जोड़ रहे है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष का दावा है कि भारत में तेजी से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।

विपक्ष का आरोप यह भी है की देश का मीडिया भारत के लोगो का ध्यान भटका रहा है सरकार के नाकामी की सच्चाई छिपा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि विपक्ष के दावे में कितना दम है? क्या वाकई भारत में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। अगर हम वैश्विक रूप से इसकी तुलना करे तो शायद भारत के लिए महंगाई बड़ा मुद्दा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया में अब भी कई देश है जहां महंगाई भारत के मुकाबले सैकड़ो गुना ज्यादा है। तो आइये जानते है कि दुनिया के कौन से देश भारी महंगाई या कहे मुद्रास्फीति से गुजर रहे हैं।

देवभूमि के सट्टे का काला खेल, एक शख्स हिरासत में, नकदी और पर्चियां भी बरामद

वेनेजुएला

यहां महंगाई की दर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। साल 2018 में वेनेजुएला काफी ज्यादा हालत खराब हो गए थे और महंगाई दर 65374 फीसदी तक बढ़ गई थी यानी महंगाई हर दिन के हिसाब से काफी ज्यादा बढ़ रही थी। वेनेजुएला में 1.5 किलो चावल की कीमत 10 लाख बोलिवर है।

जिम्बॉब्वे

जिम्बॉब्वे की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यहां 2019 से हालात बिगड़ना शुरू हुए थे और 2019 में महंगाई दर 255 फीसदी पहुंचने के बाद 2020 में यह 557 फीसदी हो गई थी। इसके बाद 2021 के बाद से यह 99.25 फीसदी तक आ गई है।

सूडान

सूडान में अभी हालात खराब होते जा रहे हैं। साल 2020 में यबां 163.26 फीसदी तक महंगाई दर थी, जो अब 197 तक पहुंच गई है. हालांकि, आगे के सालों में इसमें कमी आने की संभावना है।

अर्जेंटीना

अर्जेंटीना में भी अब महंगाई की दर 2021 तक हो गई है।

नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया में भी महंगाई की दर 66.42 फीसदी तक रहने की संभावना है। इसी वजह से उत्तर कोरिया में ब्लैक टी के पैकेट की कीमत 5167 रुपये है। वहीं उत्तर कोरिया में कॉफी के पैकेट की कीमत 7381 रुपये है। साथ ही एक किलो केले के लिए 3300 रुपये तक देने पड़ते हैं। साथ ही अभी उत्तर कोरिया में 8 लाख 60 टन अनाज की कमी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें