जबरन धर्मांतरण का शिकार हुई हिंदू लड़की, कोर्ट ने भी की ज्यादती… फिर वीडियो वायरल होने के बाद लिया ये फैसला

Got married by forcibly converting: अपनी बड़ी बहन के साथ एक कारखाने में काम करने वाली लड़की 12 अगस्त को अपने घर लौट रही थी, तभी चार लोगों ने हैदराबाद के फतेह चौक से उसका कथित रूप से अपहरण कर लिया था। लड़की के माता-पिता और उनके वकील के मुताबिक, लड़की का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण किया गया और एक अपहर्ता से उसकी शादी करा दी गई। जब यह मामला कोर्ट में पहुंचता है तो कोर्ट भी उस लड़की को किडैनपर के पास ही जाने को कहता है।

जबरन धर्मांतरण का शिकार हुई हिंदू लड़की, कोर्ट ने भी की ज्यादती… फिर वीडियो वायरल होने के बाद लिया ये फैसला

Hindu girl who was a victim of forced conversion, the court also committed excesses ... then took this decision after the video went viral

Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 21, 2022 4:27 pm IST

इस्लामाबाद। Got married by forcibly converting: पाकिस्तान से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक हिंदू लड़की के साथ किस कदर ज्यादती हुई है,कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगो। दरअसल, दिन दहाड़े उस हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया जाता है, उसका इस्लाम में जबरन धर्मांतरण कराया जाता है और किडनैपर्स में से ही किसी एक के साथ उसकी शादी करा दी जाती है।

प्रसिद्ध मंदिर के 600 साल पुराने इस हिस्से को कार ने मारी टक्कर, कलाकृति को हुआ करोड़ों का नुकसान

धर्मांतरण कर करवा दी शादी

Got married by forcibly converting: दरअसल, यह मामला पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में दो महीने पहले जिस चंदा नामक हिंदू लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया गया था और एक मुस्लिम व्यक्ति से जिसकी शादी कराई गयी थी, अपनी बड़ी बहन के साथ एक कारखाने में काम करने वाली लड़की 12 अगस्त को अपने घर लौट रही थी, तभी चार लोगों ने हैदराबाद के फतेह चौक से उसका कथित रूप से अपहरण कर लिया था। लड़की के माता-पिता और उनके वकील के मुताबिक, लड़की का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण किया गया और एक अपहर्ता से उसकी शादी करा दी गई। जब यह मामला कोर्ट में पहुंचता है तो कोर्ट भी उस लड़की को किडैनपर के पास ही जाने को कहता है। वहीं गुरुवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने एक सुरक्षित घर यानी सेफ हाउस में भेज दिया।

 ⁠

Diwali Offer: Jio ग्राहकों को दिवाली का तोहफा..! मात्र इतने रूपये में मिल रहा सालभर का प्लान, जानें डिटेल्स

 

कोर्ट ने सुनाया था से फैसला

Got married by forcibly converting: अदालत ने शुरू में लड़की को उसके माता-पिता के साथ जाने की अनुमति नहीं दी थी और उसके पति के वकील द्वारा पेश किए गए विवाह प्रमाण पत्र को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अदालत के फैसले के बाद लड़की के रोने और अपनी मां से लिपटे होने के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद न्यायाधीश ने आदेश दिया कि उसे सुरक्षित घर में भेज दिया जाए और वह अपने माता-पिता से मिल सकती है। वहीं अदालत ने आदेश दिया कि उसकी चिकित्सा जांच भी कराई जानी चाहिए।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में