Hindu temple vandalised in US: अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे

Hindu temple vandalised in US: अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे

Hindu temple vandalised in US: अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे

Hindu temple vandalised in US, image source: ibc24

Modified Date: March 9, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: March 9, 2025 8:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की
  • श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया

न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली : Hindu temple vandalised in US, कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवारों पर अज्ञात व्यक्तियों ने भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित कर दिया। भारत ने मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने की मांग की है। अमेरिका में हिंदू समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की यह एक और घटना है।

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। चीनो हिल्स लॉस एंजिलिस काउंटी की सीमा पर है।

‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक और मंदिर अपवित्र किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।’’

 ⁠

Hindu temple vandalised in US पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे।’’

गैर-लाभकारी संगठन ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने कहा कि कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की यह घटना शनिवार को हुई साथ ही उसने एफबीआई तथा उसके निदेशक काश पटेल से मामले की जांच करने की मांग की।

उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की।

संगठन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एक और हिंदू मंदिर को अपवित्र किया गया – इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। अब भी मीडिया और शिक्षाविद यही कहेंगे कि हिंदुओं के प्रति कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।’’

भारत ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की और घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा की मांग की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में घटना पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें देखी हैं। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।’’

Hindu temple vandalised in US विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि घृणा और असहिष्णुता के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा करती है।’’

पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक रामदेव ने मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि भारत को ‘धार्मिक आतंकवाद’ को रोकने के लिए कोई रास्ता निकालने की पहल करनी चाहिए।

अमेरिका में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एक गैर-लाभकारी वकालत करने वाला समूह) ने कहा कि कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ शनिवार को हुई और उसने एफबीआई और उसके निदेशक काश पटेल से मामले की जांच करने की मांग की।

इसने कहा, ‘‘हम चीनो हिल्स के पुलिस विभाग, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से हमारे पवित्र स्थलों पर हिंदू विरोधी घृणा अपराधों की श्रृंखला से जुड़ी इस नवीनतम घटना की जांच का अनुरोध करते हैं।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है।’’

संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं।

सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया था तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया कि ‘हिन्दुओ वापस जाओ!’

सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।

read more: Premanand Maharaj Padyatra Postponed: एक बार फिर स्थगित हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, लोगों से भी की गई वृंदावन न आने की अपील, जानें वजह

read more: आईआईएफएल फाइनेंस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सात ‘शक्ति’ शाखाएं खोलीं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com