पाकिस्तान के सिंध में नाबालिग लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ हिंदुओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

पाकिस्तान के सिंध में नाबालिग लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ हिंदुओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

पाकिस्तान के सिंध में नाबालिग लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ हिंदुओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
Modified Date: July 16, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: July 16, 2025 10:14 pm IST

कराची, 16 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों ने दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और विवाह का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है।

सोमवार रात पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग लड़कियों को 13 जुलाई को सिंध प्रांत के संघार जिले से अगवा किया गया और बाद में उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम व्यक्तियों से निकाह करा दिया गया।

लड़कियों के परिवारों द्वारा रविवार और सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियां नाबालिग थीं।

 ⁠

हालांकि, तीनों लड़कियां बुधवार को सिंध उच्च न्यायालय की हैदराबाद पीठ के समक्ष पेश हुईं और उन्होंने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवकों से शादी करने की बात स्वीकार की। लड़कियां अपने पतियों के साथ अदालत में पेश हुईं।

इस बीच, सिंध मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष इकबाल अहमद ने कहा कि उन्होंने मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लड़कियां नाबालिग साबित होती हैं, जैसा कि उनके माता-पिता ने दावा किया है, तो उनकी शादियां सिंध बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 2013 के तहत आएंगी।’’

हिंदू समुदाय के कल्याण के लिए गठित एक संगठन के प्रमुख शिवा काछी ने कहा कि सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी की घटनाएं एक समस्या बन गई हैं।

भाषा

शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में