82 साल की उम्र में पिता बनेगा यह एक्टर, 29 साल की है गर्लफ्रेंड, खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें
हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो 82 साल की उम्र में बनने जा रहे हैं पिता:Hollywood actor Al Pacino will become a father at the age of 82
Actor al pacino becomes father
Hollywood actor Al Pacino will become a father at the age of 82 : लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो और उनकी प्रेमिका एवं निर्माता नूर अलफल्लाह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। पचीनो के प्रतिनिधियों ने ‘पीपल मैगजीन’ से इस खबर की पुष्टि की। अल पचीनो (82) और नूर (29) अप्रैल 2022 से साथ हैं।
Hollywood actor Al Pacino will become a father at the age of 82 : फिल्म ‘गॉड फादर’ के अभिनेता की यह चौथी संतान होगी। अभिनेता ने अभी तक शादी नहीं की है और उनकी बाकी तीन संतानें भी उनकी पूर्व प्रेमिकाओं से हैं। पचीनो के ‘द गॉडफादर’ और ‘हीट’ के सह-कलाकार 79 वर्षीय रॉबर्ट डी नीरो ने भी कुछ सप्ताह पहले खुलासा किया था कि उनके घर में उनकी सातवीं संतान पैदा हुई है।
read more : Today’s Gold Rate : आज फिर सोने के दाम में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट
अल पचीनो इस उम्र में पिता बनने पर काफी खुश और एक्साइटेड हैं। एक्टर ने बताया कि सिर्फ एक महीने बाद उनकी गर्लफ्रेंड की डिलीवरी होने वाली है। पचीनो और नूर के रिलेशनशिप की खबरें उस वक्त सुर्खियों में आईं जब दोनों को 2022 में एक डिनर डेट पर साथ देखा गया था। हालांकि दोनों कोविड के वक्त से ही एक दूसके के साथ रिलेशनशिप में हैं। नूर खुद काफी रिच फैमिली से आती हैं और काफी अमीर और उम्र दराज लोगों को डेट करती रही हैं। पचीनो से पहले नूर 22 साल की उम्र में 74 साल के फेमस सिंगर मिक जैगर को डेट कर चुकी हैं। वहीं नूर अल्फल्लाह 60 साल के अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को भी डेट कर चुकी हैं।
View this post on Instagram

Facebook



