गृह सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी में बदलाव का दबाव बनाया गया था: अधिकारी

गृह सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी में बदलाव का दबाव बनाया गया था: अधिकारी

गृह सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी में बदलाव का दबाव बनाया गया था: अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 10, 2020 5:48 am IST

वाशिंगटन, 10 सितंबर (एपी) अमेरिका में गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के एक अधिकारी ने एक शिकायत में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे खुफिया रिपोर्टों में चुनाव में रूसी दखल और श्वेतों के प्रभुत्व की वकालत करने वाले नस्लवादियों के बढ़ते खतरेजैसे तथ्य दबाने को कहा था जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आपत्तिजनक लग सकते हैं।

एफबीआई के पूर्व एजेंट और मरीन कोर से जुड़े रह चुके अधिकारी ब्रायन मर्फी ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों ने उन पर रिपोर्टों में तब्दीली करने का भी दबाव डाला ताकि उनमें प्रशासन के नीति संबंधी लक्ष्यों की झलक मिले।

मर्फी ने कहा कि तब्दीली करने पर मना करने और इन सब के बारे में गोपनीय आंतरिक शिकायतें करने पर उनकी पदावन्नति की गई।

 ⁠

मर्फी की अगस्त में पदावन्नति की गई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने खुफिया एवं विश्लेषण विभाग में उप प्रधान अवर सचिव पद पर बहाली की मांग की है।

प्रतिनिधि सभा की खुफिया संबंधी समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने यह शिकायत सार्वजनिक की और कहा कि इसमें लगाए गए आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के और परेशान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मर्फी को जांच के सिलसिले में कांग्रेस के समक्ष बयान देने को कहा गया है।

गृह सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता एलेक्सी वोल्टोरनिस्ट ने मर्फी के आरोपों से इनकार किया है।

एपी

मानसी दिलीप शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में