हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा

हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा

हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 4, 2021 2:59 pm IST

हांगकांग, चार मार्च (एपी) हांगकांग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के आदेश दिए। इन्हें बीजिंग की तरफ से लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपित किया गया है। हालांकि न्याय विभाग ने इनमें से 15 को जमानत देने जमानत देने की अपील की है।

32 कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जमानत देने से इंकार कर दिया गया। अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को है।

कार्यकर्ताओं पर सुरक्षा कानून के तहत षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं और पिछले वर्ष अनधिकारिक प्राथमिक चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों का मानना है कि यह चुनाव हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने के षड्यंत्र के तहत कराया गया।

 ⁠

पिछले वर्ष जून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से इतने बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को आरोपित करना बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

चीन के अर्द्ध स्वायत्तशासी शहर में असहमति के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखे जाने के बाद हांगकांग के अधिकतर लोकतंत्र समर्थक या तो जेल में हैं या स्वनिर्वासन में विदेशों में हैं।

एपी नीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में