विदेश से आने वालों के लिए आइसोलेशन अवधि 21 से घटाकर 14 दिन की.. यहां के लिए फैसला

हांगकांग ने विदेश से आने वालों के लिए पृथकवास अवधि 21 से घटाकर 14 दिन की

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

हांगकांग, 28 जनवरी (एपी) हांगकांग में विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए अनिवार्य पृथकवास अवधि को 21 दिन से घटाकर 14 दिन किया जा रहा है। हालांकि यहां अब भी कोविड-19 के नए मामले आ रहे हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल आगरा-कैंट में कर रहे धुआंधार चुनाव प्रचार.. घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील

हांगकांग कारोबार का बड़ा केंद्र है और विदेश यात्राओं पर कड़ी पाबंदियों के कारण लोगों ने अपने सामने आ रहीं परेशानियों के संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं।

पढ़ें- ओमिक्रॉन के बाद अब सामने आया एक खतरनाक कोरोना वायरस, तेजी से हो रही मौत.. वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी 

पृथकवास के नियम में यह ढील चीन से अलग है जहां विदेश से आने वालों को अब भी 21 दिन के लिए अलग रहना होगा।

पढ़ें- अवैध रेत खनन के खिलाफ तत्काल एक्शन नहीं होने पर अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर-एसपी की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी- सीएम बघेल