हांगकांग की लोकतंत्र समर्थक पार्टी को विघटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिली

हांगकांग की लोकतंत्र समर्थक पार्टी को विघटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिली

हांगकांग की लोकतंत्र समर्थक पार्टी को विघटित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिली
Modified Date: April 13, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: April 13, 2025 6:14 pm IST

हांगकांग, 13 अप्रैल (एपी)हांगकांग की सबसे बड़ी लोकतंत्र समर्थक पार्टी के सदस्यों ने रविवार को पार्टी को विघटित करने की दिशा में आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी। यह फैसला हांगकांग में असहमति पर चीन की कार्रवाई के कारण राजनीतिक स्वतंत्रता के क्षरण का एक और संकेत है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष लो किन-हेई ने कहा कि मतदान में भाग लेने वाले 90 प्रतिशत से अधिक सदस्यों ने केंद्रीय समिति को विघटित करने की प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अंतिम मतदान होगा।

पार्टी का यह निर्णय पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को 1997 में चीन को सौंपने के दौरान किये गए वादे के विपरीत घटती हुई अर्ध-स्वायत्तता और स्वतंत्रता को दर्शाता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का कहना है कि उदारवादी राजनीतिक पार्टी प्रभावी रूप से एक दबाव समूह बन गई है।

 ⁠

एपी धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में