उम्मीद है कि बेटे बाबिल की कामयाबी देखे रहे होंगे इरफान : सुतापा सिकदर |

उम्मीद है कि बेटे बाबिल की कामयाबी देखे रहे होंगे इरफान : सुतापा सिकदर

उम्मीद है कि बेटे बाबिल की कामयाबी देखे रहे होंगे इरफान : सुतापा सिकदर

:   May 28, 2023 / 10:41 PM IST

अबू धाबी, 28 मई (भाषा) आईफा (अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार) समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की पहली फिल्म ”काला” के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

बाबिल की मां सुतापा सिकदर ने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि इरफान जहां कहीं भी हैं, बेटे बाबिल की कामयाबी देखकर बेहद खुश हुए होंगे।

आईफा पुरस्कार समारोह के 23वें संस्करण में शनिवार को बाबिल को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के शांतनु माहेश्वरी के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पदार्पण) का पुरस्कार मिला है।

बाबिल के साथ ग्रीन कार्पेट पर चलने वाली सुतापा ने कहा कि बेटे की उपलब्धि से वह बेहद खुश और भावुक हैं।

सुतापा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पुरस्कार जीतना बहुत अच्छा लगता है। यह दिल को छूता है। मैं उम्मीद और कामना करती हूं कि इरफान जहां कहीं भी हैं, बाबिल की कामयाबी देख रहे होंगे। ’’

गौरतलब है कि लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद अप्रैल 2020 में इरफान खान का निधन हो गया था।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)