खून से लाल हुई सड़क, भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, 18 घायल
horrific road accident, nine people died and 18 injured : खून से लाल हुई सड़क, भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, 18 घायल.......
नई दिल्ली। दक्षिण मिस्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां अचानक बस का टायर फट जाने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा अन्य 18 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण मिस्र में एक बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारीयों ने स्थानीय मीडिया को इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी दी।
प्रांतीय अधिकारियों ने यहां जारी बयान में बताया कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब काहिरा से 273 किलोमीटर दूर मिन्या सूबे में राजमर्ग पर बस टायर फटने की वजह से पलट गई। बयान के मुताबिक, बस सोहाग प्रांत से काहिरा जा रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मिन्या के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



